गुरुग्राम जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का हुआ समापन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 5:34 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुग्राम में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भांगरौला में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आज गुरुग्राम जिला परिषद् के चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ पंचायती राज विभाग के लीगल ऑफिसर हरि प्रकाश बंसल भी उपस्थित थे।


यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

हाई जंप प्रतियोगिता में पहला स्थान सोहना के पवन व दूसरा स्थान फरूखनगर के नितेश ने प्राप्त किया। चक्का फेंकना प्रतियोगिता में पहले स्थान पर गुरुग्राम ब्लॉक के अमित तथा दूसरा स्थान पर मोहित रहे। इसी प्रकार, 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता (महिला) में पहले स्थान पर पटौदी की ममता तथा दूसरे स्थान पर अंजलि रही। पंच, सरपंचो व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान पातली के ईश्वर तथा दूसरा स्थान भांगरौला के राजपाल ने प्राप्त किया। पुरूषों में 60 से 70 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान कृष्णलाल तथा दूसरा स्थान फरूखनगर के ईश्वर को मिला।



यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें

यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

इसी प्रकार, 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई 400 मीटर दौड़ मे पहला स्थान सुरेश लाठर को मिला। महिलाओं के लिए आयोजित की गई 100 मीटर मटका रेस में पहला स्थान भांगरौला की अनीता तथा दूसरा स्थान सुनीता को मिला। पुरूषों के लिए आयोजित की गई गोला फेक प्रतियोगिता में पहला स्थान फरूखनगर के मोहित तथा दूसरा स्थान गुरूग्राम के भरत को मिला। लांग जम्प में पहला स्थान रोहित तथा दूसरा स्थान धर्मपाल को मिला। रेसलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान गांव मोकलवास के अमरचंद, दूसरा स्थान भांगरौला के रवि, तीसरा स्थान त्रिपड़ी के ललित, चौथा स्थान खंडेवला के जितेन्द्र तथा पांचवा स्थान त्रिपड़ी के अंकित को मिला।


यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

पुरूषों के लिए आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर फरूखनगर रहा तथा दूसरे स्थान पर गुरूग्राम रहा। पुरूषों के लिए आयोजित (हरियाणा स्टाईल) कबड्डी प्रतियोगिता में पहला स्थान सोहना की टीम को तथा दूसरा स्थान फरूखनगर की टीम को मिला। महिला कबड्डी प्रतियोगिता(हरियाणा स्टाईल) में पहला स्थान पटौदी तथा दूसरा स्थान सोहना को मिला।


यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

महिला कबड्डी प्रतियोगिता(नेशनल स्टाइल) में पहला स्थान पटौदी की टीम को मिला। इसी प्रकार, पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता (नेशनल स्टाइल) मे पहला स्थान सोहना तथा दूसरा स्थान फरूखनगर को मिला। पुरूषों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान गुरुग्राम के महेश तथा दूसरा स्थान रोहित ने प्राप्त किया। पुरूषों के लिए आयोजित 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान गुरुग्राम के अमित तथा दूसरा स्थान सोहना के पवन को मिला। पुरूषों के लिए आयोजित 1500 मीटर दौड़ में पहला स्थान बॉबी तथा दूसरा स्थान मानसिंह को मिला। पुरूषों के लिए आयोजित 5000 मीटर दौड़ में पहला स्थान सचिन व दूसरा स्थान अमित को मिला।


यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम