स्पीति उपमंडल में हैपेटाइट्स- बी का प्रकोप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 11 नवम्बर 2016, 3:23 PM (IST)

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भी हैपेटाइट्स- बी एक गंभीर समस्या के रूप में उभर रही है। लाहुल स्पीति जिला के स्पीति उपमंडल में 23 फीसदी लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाये गए हैं। यह खुलासा आईजीएमसी की एक सर्वे रिपोर्ट से हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले भर में 5 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए तीन चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इन दिनों घाटी के स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। जिले से बाहर गए लोग भी टीकाकरण के लिए वापस घाटी में आ रहे हैं।

जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश ने बताया कि लाहुल-स्पीति में 31 अक्तूबर तक लाहुल में 9879 व स्पीति में 5224 तथा पूरे जिला में 15103 लोगों को हैपेटाइटस बी के टीके लगाए गए हैं।

डॉ. नरेश ने बताया कि आईजीएमसी के डॉक्टरों की एक टीम ने सर्वे में स्पीति घाटी के 4231 सेंपल लिए, जिसमें 26 से 24 फीसदी लोग पॉजिटिव पाये गए हैं। इसकी रोकथाम के लिए स्पीति क्षेत्र में महाअभियान चलाया जा रहा है। टीका करण का पहला चरण पूरा हो चुका है, दूसरा चरण चल रहा है, जबकि तीसरा चरण 3 अप्रैल, 2017 से शुरू होगा।


यह भी पढ़े :व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने पहुंचे ट्रंप, बदले सुर

यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें