वॉशिंगटन। अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन को हराकर जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस जाकर बराक ओबामा से मिले। डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ बराक ओबामा से मिलने पहुंचे थे। बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी की मेजबानी की। ओबामा और ट्रंप की मुलाकात 10-से 15 मिनट की होने वाली थी लेकिन दोनों की मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली। ओबामा से मिलकर ट्रंप काफी खुश नजर आ रहे थे। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि पोल के बाद वह आज ही ओबामा से मिल रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि एक अच्छे व्यक्ति के लिए मेरे मन में अपार इज्जत है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात के बाद कहा कि उनके बीच कार्यों के हस्तांतरण, विदेश नीति और घरेलू नीतियों के बारे में बातचीत हुई। हांलांकि ओबामा और ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। डोनाल्ड ट्रंप अपने प्राइवेट जेट से न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे थे। उनके साथ उप राष्ट्रपति निर्वाचित हुए माइक पेन्स भी थे। इस दौरान ट्रंप ने प्रोटोकॉल को भी नजरअंदाज किया। ओबामा के साथ उनकी मुलाकात को कवर करने आए हुए पत्रकारों को ट्रंप ने आने से मना कर दिया।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
भागलपुर में फिर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1717 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
अगली 'महापंचायत' सिर्फ पहलवानों की, तारीख का ऐलान तीन-चार दिन में: बजरंग
Daily Horoscope