स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 नवम्बर 2016, 9:23 PM (IST)

राजसमन्द। आमेट राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्कूली बच्चों के परामर्श व उपचार हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया । स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डां अनुराग शर्मा ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 14 जुलाई से 2 टीमों द्वारा ब्लॉक स्तर पर आंगनवाडिय़ों व स्कुलों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । मंगलवार को आमेट तहसील के सभी 20 पंचायतो के चारो सेक्टरों में 315 चयनित बालक बालिकाओ का स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया । बच्चों का विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमन्द के निर्देशानुसार आगामी दिनों में लगने वाले शिविरो में उपचार किया जाएगा । शिविर का नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ व भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण मिश्रा द्वारा अवलोकन किया गया । शिविर में डॉ. अनुराग शर्मा , डॉ. सत्य प्रकाश , डॉ. जसबीर सिंह एवम् डॉ. सुरेश चंदोलिया ने अपनी सेवाऐ दी।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कांग्रेस की नहीं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने में लगे पीके !

यह भी पढ़े :RJ से छेड़खानी, कहा अब इलाहाबाद में काम नहीं करूंगी, DM ने रोका, SEE PIC