मैड्रिड| जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने माटेओ बारेट्टीनी को हराकर मैड्रिड ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। 2018 के एटीपी फाइनल्स चैम्पियन ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में बारेट्टीनी को 6-7(8), 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे। यह उनके करियर का चौथा एटीवी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास बात यह है कि इस ट्रॉफी तक पहुंचने के लिए ज्वेरेव ने तीन टॉप-10 खिलाड़ियों को हराया है। इनमें पांच बार के चैमियन स्पेन के ही रफाल नडाल और दो बार के उपविजेता डोमिनिक थीम शामिल हैं।
ज्वेरेव ने खिताबी जीत के बाद कहा, "अपने तीन मास्टर्स 1000 इवेंट के फाइनल में हारने के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। यह खास है और मैं इसका जश्न मनाना चाहता हूं।"
--आईएएनएस
महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सोनम ने कहा, 'मुझे खेलने की उम्मीद भी नहीं थी'
Parimatch: A Trusted Bookmaker for Indian Users
मेरा ध्यान फील्ड प्लेसमेंट पर था, शतक पर नहीं: गिल
Daily Horoscope