मेड्रिड। रोमानिया की स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। दूसरे स्थान पर जर्मनी की एंजेलिक केर्बर हैं। शीर्ष-10 में बदलाव नहीं हुआ है। ग्रेट ब्रिटेन की योहान कोंटा दो स्थान की छलांग के साथ 37वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की दारिया गैवरिलोवा ने भी दो स्थान की छलांग लगाई है और 36वें स्थान पर आ गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अमेरिका की डेनिएल कोलिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 35वें स्थान पर पहुंच गई हैं। चीन की शुएई झांग चार स्थान नीचे खिसककर 39वें स्थान पर आ गई हैं। शीर्ष-10 में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी तीसरे, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना चौथे, जापान की नाओमी ओसाका पांचवें, अमेरिका की स्लोने स्टीफंस छठे, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा सातवें, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा आठवें, नीदरलैंड की किकि बेरटेंस नौवें और रूस की दारिया कासाटकिना 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।
एटीपी रैंकिंग : जोकोविक पहले स्थान पर बरकरार
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 से बाहर : पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया; चहल की हैट्रिक, श्रेयस और प्रभसिमरन की धमाकेदार फिफ्टी
देवांश शर्मा मेमोरियल अंडर-15 ट्रॉफी के दूसरे संस्करण का हुआ भव्य अनावरण, 10 टीमें लेंगी हिस्सा
जतिन ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया, 10वें दिन 27 मैच खेले गए
Daily Horoscope