सिंगापुर। डेनमार्क की खिलाड़ी कैरोलिना वोज्नियाकी ने दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को फाइनल मैच में मात देकर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार देर रात खेले गए इस मैच में वोज्नियाकी ने अमेरिकी खिलाड़ी वीनस को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के बाद वोज्नियाकी ने कहा कि इससे ज्यादा खुशी मुझे और क्या होगी। मेरे लिए यह साल बेहतरीन रहा है। पिछला साल चोटों के कारण मुश्किल था, लेकिन मैंने अपने संघर्ष से वापसी की और आज यहां खड़ी हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
इससे पहले चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और हंगरी की टिमए बाबोस ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जोड़ी ने फाइनल में नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस और स्वीडन की योहान लार्सन को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया।
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत
एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
Daily Horoscope