सिंगापुर। मौजूदा विजेता कैरोलिन वोज्नियाकी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में व्हाइट ग्रुप के मुकाबले में पेट्रा क्वितोवा को मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डेनमार्क की खिलाड़ी वोज्नियाकी की यह पिछले चार सालों में क्वितोवा पर पहली और कुल छठी जीत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वोज्यिनाकी ने दो घंटे और 19 मिनट तक चले इस मैराथन मैच में चेक गणराज्य की खिलाड़ी क्वितोवा को 7-5, 3-6, 6-2 से हराया। इस मैच में उन्हें दूसरे सेट के दौरान घुटने में दर्द की समस्या हुई लेकिन प्राथमिक इलाज के बाद उन्होंने फिर अपने खेल में वापसी की। वोज्नियाकी को पहला सेट जीतने में जोर आया। क्वितोवा दूसरे सेट में वापसी कर इसे जीतने में सफल रहीं।
हालांकि तीसरे व अंतिम सेट में वोज्नियाकी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए क्वितोवा को टिकने का जरा भी मौका नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि वोज्नियाकी को पिछली बार वर्ष 2014 में हुए डब्ल्यूटीए फाइनल्स में क्वितोवा के खिलाफ जीत मिली थी।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope