लंदन| विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने केविन एंडरसन को एकतरफा मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने एंडरसन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर्बियाई खिलाड़ी ने पहली सर्विस से 84 फीसदी अंक जीते जबकि दूसरी सíवस से 73 फीसदी अंक हासिल किए।
एक अन्य मुकाबले में सातवीं सीड इटली के मातेओ बेरेटिनी ने अर्जेटीना के गुइदो पेला को दो घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया।
इस बीच, केई निशिकोरी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, 20वीं सीड रूस के एस्लान कारात्सेव को पहले दौर में जेरेमी चार्डी ने 7-6(4), 7-6(6), 6-3 से हाराया।
--आईएएनएस
रोहित के बाद हार्दिक करेंगे मुंबई इंडियंस का नेतृत्व !
कोलंबिया ने वेनेजुएला को फ्रेंडली मैच में 1-0 से रौंदा
मैच प्रीव्यू : जीत की पटरी पर सवार डीएफसी का सामना अब श्रीनिधि डेक्कन के साथ
Daily Horoscope