लंदन| विश्व की नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ऑल इंग्लैंड क्लब में जारी ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम इवेंट विंबलडन के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। बार्टी बीते पांच साल मं विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली वर्ल्ड नम्बर-1 हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बार्टी ने सेमीफाइनल में 2018 की चैम्पियन एंगलिक केरबर को 6-3, 7-6(3) से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 26 मिनट चला।
विंबलडन में बार्टी की यह अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन के रूप में एकमात्र ग्लैंड स्लैम जीतने में सफल रही हैं।
फाइनल में बार्टी का सामना चेक गणराज्य की केरोलिना प्लीसकोवा से होगा। प्लीसकोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की आर्यना साबालेंका को 5.7, 6-4,6-4 से हराया।
यह मुकाबला लगभग दो घंटे चला।
फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
--आईएएनएस
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope