न्यूयॉर्क| दूसरी सीड आस्ट्रिया के डोमिनीक थीम ने यहां जारी अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। थीम ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में 21वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर को 6-1, 6-2, 6-4 से हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थीम इसके साथ ही आस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस टूर्नामेंट के अंतिम 4 में पहुंचे हैं। उन्होंने दो घंटे चार मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में अब थीम का सामना पिछले साल के उपविजेता डेनिल मेदवेदेव से होगा।
थीम ने जीत के बाद कहा, "यहां पर रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच नहीं है, लेकिन डेनिल, साश्चा और पाब्लो है। यहां अन्य तीन अद्भुत खिलाड़ी हैं। हममें से प्रत्येक इस मुख्य खिताब के दावेदार हैं। हर कोई अपना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"
थीम 2018 में यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्होंने राफेल नडाल के खिलाफ चार घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में काफी संघर्ष किया था। हालांकि पांचवें सेट में टाइब्रेकर में जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में शनिवार को अलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना पाब्ला कैरोना बुस्ता से होगा।
--आईएएनएस
बचपन से ही बाउंसर खेलने का अभ्यास करता रहा हूं : गिल
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
Daily Horoscope