न्यूयॉर्क। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी अच्छी फॉर्म को बनाए रखते हुए साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने लगातार नौवीं बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-4 में कदम रखा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सेरेना ने चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमेरिका की 36 वर्षीया खिलाड़ी सेरेना अपने करियर के 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के करीब पहुंच गई हैं।
अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज माग्र्रेट कोट्र्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। सेरेना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे पास अगले 10 वर्षों में चैम्पियनशिप में खेलने और जीतने के मौके होंगे। मेरे लिए हर मैच काफी मायने रखता है। मैं बस टेनिस कोर्ट पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं।
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारतीय बोर्ड एकादश को दी मात
इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने पर PCB ने जताई निराशा, कहा...
PSL : शेन वाटसन की तूफानी पारी से जीता क्वेटा ग्लेडिएटर्स
Daily Horoscope