न्यूयॉर्क। अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जोकोविक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जॉन मिलमैन को मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर्बिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविक ने वल्र्ड नम्बर-55 मिलमैन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश हासिल कर लिया है। मिलमैन ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर के सफर पर ब्रेक लगा दिया था।
जोकोविक के सामने मिलमैन की एक न चली। सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना शुक्रवार को जापान के खिलाड़ी केइ निशिकोरी से होगा। निशिकोरी ने क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को पांच सेट में 2-6, 6-4, 7-6, 4-6, 6-4 से हराया।
अनुभवी बंगाल से रोमांचक तीन रनो से हारा चंडीगढ़
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
Daily Horoscope