न्यूयॉर्क। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने यहां जारी साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविक इस साल लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। बीबीसी के अनुसार, फाइनल में जोकोविक का मुकाबला अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल को मात दी। जोकोविक मैच में शुरू से ही अपने जापानी विरोधी पर हावी नजर आए और पहले सेट को आसानी 6-3 से अपने नाम किया।
निशिकोरी ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की और बेहतर खेल दिखाया लेकिन वे जोकोविक को 6-4 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए। तीसरे सेट में जोकोविक ने 6-2 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
भारत को तगड़ा झटका, आईओसी ने ओलंपिक प्रतियोगिता की मेजबानी पर लगाई रोक
ओलम्पिक कोटा हासिल करना टोक्यो जाने की गारंटी नहीं : रवि कुमार
देहरादून टी-20 : अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया
Daily Horoscope