न्यूयॉर्क। अर्जेंटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो का सामना साल के चौथे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी जॉन इसनेर से होगा। पोट्रो ने प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाड़ी बोर्ना कोरिक को मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर एशे स्टेडियम में रविवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर के मैच में पोट्रो ने कोरिक को सीधे सेटों में 6-4,6-3,6-2 से मात दी। अपने करियर का 10वां अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट खेल रहे 29 वर्षीय पोट्रो का सामना इसनेर से क्वार्टर फाइनल में होगा।
इसनेर ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिक को 3-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-2 से मात दी। इसनेर अपने करियर का 13वां अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट खेल रहे हैं। पोट्रो और इसनेर का सामना अब तक 12 बार हो चुका है और अर्जेंटीना के खिलाड़ी मुकाबलों के आंकड़ों में 8-4 से आगे हैं।
‘ग्रैंडस्लैम जीतने की ख्वाहिश खत्म नहीं हुई’
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope