रियो डी जनेरियो। रियो डी जनेरियो ओपन में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे डोमिनिक थीम, फेबियो फोग्निनी और मार्को सेचिनातो को यहां पहले दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आस्ट्रिया के थीम को सर्बिया के लास्लो डेर्जे ने सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वल्र्ड रैंकिंग में 90वें पायदान पर मौजूद डेर्जे ने थीम को मात देने के लिए केवल एक घंटे और 20 मिनट का समय लिया।
सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक एक भी एटीपी खिताब नहीं जीता है।
इटली के फोग्निनी ने भी खराब प्रदर्शन किया। उन्हें कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलीसीमे ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।
वल्र्ड रैंकिंग में 104वें पायदान पर मौजूद फेलिक्स ने 13वें स्थान पर काबिज फोग्निनी को मात देने के लिए केवल एक घंटे और 29 मिनट का समय लिया। फोग्निनी ने पिछले साल रियो ओपन के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
दूसरी ओर, इटली के ही सेचिनातो को स्लोवेनिया के अलजाज बडेने ने सीधे सेटों में मात दी।
वल्र्ड रैंकिंग में 83वें स्थान पर मौजूद बेडेने ने 17वें पायदान पर काबिज सेचिनातो को 7-5, 7-6 (1) से पाराजित किया।
(आईएएनएस)
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope