इंडियन वेल्स। भारत के पुरुष टेनिस खिलड़ी प्रजनेश गुनेश्वरण ने शनिवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए वर्ल्ड नंबर-18 निकोलोज बेसिलाशविली को मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुनेश्वरण ने तीन सेट तक एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जॉर्जिया के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 6-4, 6-7 (6-8), 7-6 (7-4) से जीत दर्ज की और तीसरे दौर में प्रवेश किया।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में भी उलटफेर किया था। उन्होंने दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के बेनोइट पेयरे को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी थी।
निकोलोज के खिलाफ प्रजनेशन की शुरुआत शानदार रही। पहले सेट में वह अपने विरोधी पर हावी नजर आए और जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली।
दूसरे सेट में जॉर्जिया के खिलाड़ी ने वापसी की और सेट को टाई-ब्रेकर तक गया जहां प्रजनेशन को 6-8 से हार झेलनी पड़ी।
प्रजनेशन को तीसरे सेट में भी जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सेट टाई-ब्रेकरतक गया जहां भारतीय खिलाड़ी ने 7-4 से जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
दोनों खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला दो घंटे और 31 मिनट तक चला।
(आईएएनएस)
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
'वेस्टइंडीज चैंपियंस' के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे गेल और पोलार्ड
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई ड्यूक्स गेंद की जांच करेगी निर्माता कंपनी
Daily Horoscope