म्यूनिख| टेनिस खिलाड़ी इल्किया इवाश्का ने अपने करियर की बड़ी जीत दर्ज करते हुए वल्र्ड नंबर 6 एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर यहां जारी बीडब्ल्यूएम ओपन से उन्हें बाहर कर दिया। बेलारूस के इवाश्का ने दो बार के चैंपियन ज्वेरेव को 6-7(5), 7-5, 6-3 से मात दी। इवाश्का का क्ले कोर्ट पर 6-2 का रिकॉर्ड है। इससे पहले, वह बार्सिलोना ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इवाश्का का यह दूसरा एटीपी टूर सेमीफाइनल है। इससे पहले वह मासेर्ले में 2018 ओपन के फाइनल टूर में पहुंचे थे। सेमीफाइनल में अब इवाश्का का सामना जेन लेनार्ड स्ट्रफ से होगा।
--आईएएनएस
महिला हॉकी इंडिया लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सोनम ने कहा, 'मुझे खेलने की उम्मीद भी नहीं थी'
Parimatch: A Trusted Bookmaker for Indian Users
मेरा ध्यान फील्ड प्लेसमेंट पर था, शतक पर नहीं: गिल
Daily Horoscope