कैरी (अमेरिका)| भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेस्वरन को एटलांटिक टायर चैम्पियनशिप के फाइनल में अमेरिका के डेनिस कुडला से हार का सामना करना पड़ा है। कुडला ने रविवार को गुणेस्वरन को 6-3, 3-6, 0-6 से हरा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौथी सीड भारतीय ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और पहला सेट अपने नाम किया। दूसरी सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए अगले दो सेट अपन नाम कर मैच के साथ खिताब भी जीता।
गुणेस्वरन को सेमीफाइनल में डेनमार्क के मिखाएल तोरपेगार्ड के खिलाफ मिले वॉकओवर के कारण फाइनल में प्रवेश मिला था।
--आईएएनएस
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
Daily Horoscope