सिडनी। स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को मात देकर होपमैन कप टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही, स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर टेनिस जगत के इतिहास में तीन होपमैन कप खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरएसी एरीना में शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने जर्मनी को 2-1 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने करियर में 20 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रह चुके फेडरर ने पुरुष एकल वर्ग में वल्र्ड नम्बर-4 जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी। फेडरर ने कहा कि मैं खुश हूं और मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं काफी अच्छा खेल रहा हूं। उन्होंने कहा कि एकल स्पर्धा में इस प्रकार जीत हासिल कर काफी अच्छा लगता है।
मैं इस बात से खुश हूं कि मैच भी उम्मीद के मुताबिक ही खेले गए। महिला एकल वर्ग में जर्मनी की वल्र्ड नम्बर-2 एंजेलीक कर्बर ने स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक को 6-4, 7-6(6) से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
क्राफ्टन इंडिया का बीजीएमआई राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम, ईस्पोर्ट्स प्रतिभा को देगा नया मंच
पहलगाम हमले के बाद पाक हॉकी टीम का एशिया कप दौरा खतरे में
Daily Horoscope