मेलबर्न। सात बार की चैम्पियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स शुक्रवार को साल
के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं। सेरेना को चीन की
वर्ल्ड नम्बर-29 कियांग वांग ने हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया। अपने
24वें ग्रैंड स्लैम के लिए प्रयासरत विलियम्स को तीन सेट तक चले मुकाबले
में 4-6, 6-7 (7-2), 5-7 से हार मिली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मुकाबला दो घंटे 40 मिनट चला।
वांग
पहली बार टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची हैं। अब वांग का सामना
ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेयुर से होगा, जिन्होंने कैरोलिन वोजनियास्की को
7-5, 3-6, 7-5 से हराया। (आईएएनएस)
ला लीगा: ब्रेस मेंडेज सोसिदाद में हुए शामिल, एक्सेल विटसेल ने एटलेटिको के साथ किया साइन
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना टीम का लक्ष्य : मेग लैनिंग
कोहली अभी भी बल्ले से कर रहे संघर्ष : गावस्कर
Daily Horoscope