मैड्रिड। बेलारूस की एरीना सबालेंका ने दुनिया की नंबर - 1 महिला टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की अश्लेग बार्टी को हराकर मैड्रिड ओपन खिताब जीत लिया। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, बार्टी ने दो सप्ताह पहले ही स्टटगार्ट में एक सेट हारने के बाद वापसी करते हुए सबालेंका को हराया था और ऐसा लग रहा था कि वह इसी लय को यहां भी जारी रखेंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकिन सबालेंका ने शनिवार रात यहां खेले गए एक कड़े फाइनल में बार्टी को 6-0, 3-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का 10 वां खिताब जीत लिया। बार्टी इससे पहले लाल बजरी पर दो साल तक एक भी मुकाबला नहीं हारी थी।
(आईएएनएस)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, भारत का स्कोर 359/3
जिंबाब्वे टेस्ट सीरीज से टेंबा बावुमा बाहर, केशव महाराज करेंगे कप्तानी
‘स्पिन के जादूगर’ राजिंदर गोयल, जिनकी फिरकी के सामने जूझते थे बल्लेबाज, दर्ज है खास रिकॉर्ड
Daily Horoscope