मांट्रियल। रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी शारापोवा ने अच्छी शुरुआत करते हुए रोजर्स कप टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने मंगलवार रात खेले गए मैच में बुल्गारिया की क्वालीफायर सेसिल करातनचेवा को मात दी। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 शारापोवा ने सेसिल को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी और अगले दौर में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शारापोवा का सामना अब अगले दौर में अपनी हमवतन डारिया कसातकीना से होगा। कनाडा की यूजीन बुचार्ड ने भी बेल्जियम की एलिसे मेर्टेस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है। इस बीच, अपने करियर के पांचवें रोजर्स कप खिताब को पाने के लक्ष्य से टेनिस कोर्ट पर उतरे सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविक ने विजयी आगाज किया है।
पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बोस्निया के मिर्जा बासिक के खिलाफ जीत हासिल की। जोकोविक ने चोटिल दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चुंग ह्यून के स्थान पर इस टूर्नामेंट में शामिल हुए बासिक को 6-3, 7-6 (7-3) से मात देकर अगले दौर में कदम रख लिया है।
अपने करियर में 13 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविक का सामना दूसरे दौर में कनाडा के पीटर पोलांस्की से होगा। इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले स्टार खिलाड़ी स्टान वावरिंका ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 1-6, 7-5, 7-5 से मात दी।
सेरेना को अच्छी मां न बन पाने की चिंता
एसएफए चैंपियनशिप 2024 :स्क्वैश खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी चमक
गौतम गंभीर मंगलवार को एडिलेड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे
महाराजा रणजीत सिंह नैश्नल पोलो टूर्नामेंट के पहले दिन आर्मी सर्विस कोर्प और राजस्थान पोलो कल्ब ने जीते अपने अपने मुकाबले
Daily Horoscope