• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘यह कुछ ऐसा है जैसे मैच से पहले मेरी धडक़नें तेज हो जाती हैं’

मुंबई। विश्व प्रसिद्ध रोमांच प्रेमी और बेस्ट सेलिंग लेखक बेयर ग्रिल्स डिस्कवरी चैनल इंडिया अब रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स नामक नई सीरीज शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें टेनिस स्टार रोजर फेडरर, गेम ऑफ थ्रोंस की लीना हेडी, डॉन शेडल, अमेरिकी एक्टर जोसेफ गॉर्डन और ओरेंज इज द न्यू ब्लैक की अभिनेत्री उजो अडूबा भी शामिल हैं। इस रियलिटी शो में ग्रिल्स सभी सेलिब्रिटीज को एक रोमांचक सफर पर ले जाएंगे और इस दौरान उनकी जंगल में रहने और वहां पर अपना अस्तित्व बनाए रखने की कुशलता की जांच करेंगे।
शो का प्रीमियर 20 सितंबर को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी वल्र्ड एचडी पर होगा। इस सीरीज के पहले एपिसोड में रोजर फेडरर बेयर ग्रिल्स के साथ ऐल्प्स पर्वत की यात्रा पर निकलेंगे। दर्शकों के लिए उनका यह रोमांचक अनुभव देखने लायक होगा, जिसमें उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों की दोनों जोडिय़ों की परवरिश से जुड़ी यादें बताईं, टेबल टेनिस के खास खेल में हिस्सा लिया और मछलियों की आंखें भी खाई।

इस शो की शुरुआत करते हुए बेयर ग्रिल्स ने कहा, यहां ऊपर से यह पर्वत बहुत शानदार नजर आते हैं। लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो ये बेहद ऊंची चोटियां और घने जंगल एक बड़ी ताकत बनकर आपका ध्यान खींचते हैं। रोजर को इस अभूतपूर्व मैच के लिए अच्छे से तैयार हो जाना चाहिए।

दूसरी ओर फेडरर ने कहा, मुझे स्विस पर्वतों के बीच किसी जगह का पता दिया गया था और मैं सिर्फ इतना ही जानता हूं। यह कुछ ऐसा है जैसे मैच से पहले मेरी धडक़नें तेज हो जाती हैं। मैं टेनिस कोर्ट में भले ही एक मजबूत इंसान नजर आता हूं लेकिन अपनी जिंदगी में मुझे बहुत सारी चीजों से डर लगता है। मेरी जिंदगी में भी कुछ डरावने पल आए हैं इसलिए (ग्रिल्स) मेरा हाथ थाम के रखें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Roger Federer to eat fish eyeballs and drop down into a gorge in reality show
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: roger federer, fish eyeballs, gorge, reality show, tennis star federer, switzerland, game of thrones, don cheadle, american actor joseph gordo, actress uzo aduba, orange is the new black, running wild with bear grylls, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved