रियो डी जनेरियो। उरुग्वे के पाब्लो कुएवास, कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलीसीमे, स्लोवेनिया के अलजाज बडेने और सर्बिया के लासलो डजेरे ने यहां रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कुएवास सेमीफाइनल में ऑगर-अलीसीमे से भिड़ेंगे जबकि बडेने का सामना डजेरे से होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
2016 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले कुएवास ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 6-3, 3-6, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 150 मिनट तक चला। ऑगर-अलीसीमे ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के जाउमे मुनार को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में डजेरे ने अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्होंने एक कड़े मुकाबले में नॉर्वे के कार्पर रूड को 6-4, 7-5 से हराया। बडेने ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 4-6, 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।
(IANS)
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope