कार्डिफ। पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन खेल की मदद से गत चैंपियन रियल मेड्रिड ने यूरोप के दिग्गज फुटबॉल क्लबों के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस लीग के खिताब पर एक बार फिर कब्जा जमा लिया। रियल मेड्रिड ने फाइनल में इटली के क्लब जुवेंटस को 4-1 से हराया। चैंपियंस लीग में अपना 140वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने 20वें और 64वें मिनट में गोल दागे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोनाल्डो के खाते में लीग में अब 105 गोल हो गए हैं। इसके अलावा रोनाल्डो इस सत्र में 13 मैच में 12 गोल कर चुके हैं। रोनाल्डो के अलावा रियल के लिए सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में गोल किए। जुवेंटस की ओर से क्रोएशिया के फॉरवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के एकमात्र गोल किया। लीग में मेड्रिड की यह लगातार 12वीं जीत है।
टेस्ट पदार्पण के 50वें वर्ष पर गावस्कर को किया गया सम्मानित
भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक पगबाधा आउट का अपना रिकार्ड तोड़ा
हमें एथलीटों की सफलता को सेलीब्रेट करना सीखना होगा : रिजिजू
Daily Horoscope