मेड्रिड। विश्व नंबर-1 स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने घुटने में चोट के कारण आगामी बीजिंग और शंघाई टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। नडाल चोट के कारण ही अमेरिकी ओपन में सात सितम्बर को अर्र्जेंटीना के जुआन माॢटन डेल पोटरो के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद वे डेविस कप के सेमीफाइनल में भी अपनी टीम की ओर से हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस कारण स्पेन को फ्रांस से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नडाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, जैसा कि आप सब जानते हैं कि मुझे अमेरिकी ओपन से हटना पड़ा था। अपने घुटने की चोट को दिखाने के लिए पिछले सोमवार मैं अपने डॉक्टर के साथ बार्सिलोना में था।
उन्होंने कहा, मेरी चोट अब भी वैसी ही है, इसलिए मैंने मेडिकल और तकनीकी टीम के साथ मिलकर एशियाई टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने इसके लिए चीन के प्रशंसकों और टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं से माफी मांगी है।
शापोवालोव सेंट पीटर्सबर्ग के अंतिम-8 में
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope