मेलबोर्न। स्पेन के राफेल नडाल दाएं पैर की मांसपेशियों में समस्या के कारण तीन सप्ताह तक कोर्ट से दूर रहेंगे। इस बात की जानकारी नडाल ने बुधवार को दी। इस चोट के कारण नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पांचवें सेट के बीच से अपना नाम वापस ले लिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 31 साल के नडाल ने फेसबुक पर लिखा कि एमआरआई स्कैन से चोट की स्थिति का पता चला है। 16 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से रिटायर होना काफी दुख देता है।
चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले कुछ दिन आराम करूंगा और फीजियोथेरेपी करवाऊंगा। 10 बार के फ्रेंच ओपन विजेता ने साफ किया कि यह चोट उन्हें अकापुल्को ओपन, इंडियन वेल्स और मियामी ओपन में हिस्सा लेने से नहीं रोक पाएगी।
IPL : गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर पहला मुकाबला जीता
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की तारीखों की पुष्टि
Daily Horoscope