चेन्नई। इस साल सफल सत्र के बाद भारत के नंबर-1 एकल टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणानेस्वरन ने कहा है कि आने वाले साल में उनका लक्ष्य शीर्ष-50 में जगह बनाना है। प्रजनेश ने इस साल दो चैलेंजर खिताब जीते हैं। उन्होंने कहा है कि साल 2018 उनके लिए शानदार रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रजनेश ने टीएनटीए के तमिलनाडु के पुराने और मौजूदा टेनिस खिलाडिय़ों का सम्मान करने के लिए आयोजित किए गए समारोह से इतर कहा कि साल 2018 मेरे लिए शानदार रहा है। मुझे 2019 के बेहतर रहने की उम्मीद है। मैंने अपने आपको आगे ले जाने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म दिया है और मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो।
29 साल का यह भारतीय खिलाड़ी इस समय एटीपी रैंकिंग में 107वें स्थान पर हैं। प्रजनेश ने कहा कि मेरी कोशिश शीर्ष-100 में जगह बनाने पर होगी लेकिन मैं अच्छा कर सका तो हो सकता है कि शीर्ष-50 में आ जाऊं। मेरा ध्यान हालांकि इस बात पर है कि मैं अपने आपमें सुधार कर सकूं।
शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
दौसा में 7 मई से मिनी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, विधायक ने किया बैनर विमोचन
केएल राहुल IPL के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
Daily Horoscope