इससे पहले कारेन खाचानोव ने छठी सीड आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को सीधे
सेटों में 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। खाचानोव ने पहली
बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। वल्र्ड नंबर-18 खाचानोव को
थीम के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने में एक घंटे 11 मिनट का समय लगा।
पहला सेट काफी कड़ा रहा, लेकिन रूसी खिलाड़ी ने थीम की आखिरी सर्विस को
ब्रेक कर सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में खाचानोव ने आस्ट्रियाई खिलाड़ी
की पांच सर्विस तोड़ीं। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में सिराज के साथ हुआ बुरा व्यवहार
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज यू-19 के मुख्य कोच
Daily Horoscope