पेरिस। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने पेरिस मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एटीपी पेरिस मास्टर्स के खिताबी मुकाबले में जोकोविक का सामना रूस के कारेन खाचानोव से होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने सेमीफाइनल मैच में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी। जोकोविक इस टूर्नामेंट में अपने पांचवें खिताब से एक कदम दूर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने सेमीफाइनल में फेडरर को तीन घंटे तक चले मैच में 7-6 (7-6), 5-7, 7-6 (6-3) से मात दी। मैच के बाद एक बयान में जोकोविक ने कहा, हमारा मैच शानदार रहा। हमारे कई मैच अच्छे रहे हैं, लेकिन यह मैच अब तक का सबसे बेहतरीन मैच माना जाएगा। जोकोविक ने कहा, जब मेरा सामना फेडरर से होता है, तो निश्चित तौर पर मुझे जीत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है। इसीलिए, हम दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता और मैच अच्छे होते हैं।
चौथे टेस्ट की पिच बेहतर, मैच लंबा चलने की उम्मीद
बैडमिंटन : श्रीकांत स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
3 छक्के जड़ने के बाद 6 छक्के लगाने का विचार आया : पोलार्ड
Daily Horoscope