मोंटेरी (मेक्सिको)। बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने यहां मोंटेरी ओपन के सेमीफाइनल में एंजेलिक कर्बर को मात देकर तीन साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अजारेंका ने एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मन खिलाड़ी को 6-4, 4-6, 6-1 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट के फाइनल में बेलारूस की 29 वर्षीय खिलाड़ी अजारेंका का सामना डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 19वें पायदान पर काबिज गार्बिने मुगुरुजा से होगा। मुगुरुजा ने एक अन्य सेमीफाइनल में स्लोवाकिया की मैगदालेना रिबारिकोवा को सीधे सेटों में मात दी थी। अजारेंका ने आखिरी बार अप्रैल 2016 में किसी टूर्नामेंट के एकल वर्ग का फाइनल खेला था।
उन्होंने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन का खिताब जीता था और फिर उन्होंने अपनी गर्भवस्था के बारे में दुनिया को बताया। उन्होंने दिसंबर में अपने बेटे लियो को जन्म दिया जिसके बाद से उन्हें टेनिस में वापसी करने में काफी समय लगा।
आईपीएल 2025 : बारिश बनी बाधा, कोलकाता और पंजाब का मैच रद्द
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम पहले मैच में 3-5 से हारी
मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में मनाएगी ईएसए डे, शामिल होंगे 19,000 बच्चे
Daily Horoscope