मियामी। ताइवान की सू-वेई सीह ने यहां पूर्व वल्र्ड नंबर वन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-3, 6-7, 6-2 से हराकर मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले मुकाबले में वल्र्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने वाली सीह अपने करियर में पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-8 में पहुंचने में कामयाब हो पाई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्वार्टर फाइनल में सीह का सामना एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट से होगा। कोंटावीट ने एक अन्य मुकाबले में कनाडा की बियांका एंड्रस्कू के खिलाफ मुकाबले में थीं, लेकिन 56 मिनट के खेल के बाद एंड्रस्कू चोट के कारण मुकाबले से हट गईं और कोंटावीट क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
अन्य मुकाबलों में तीसरी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने 19वीं सीड फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 6-3, 6-3 से और 12वीं सीड आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेंस को 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी।
हालेप ने वीनस विलियम्स को दी मात
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
Daily Horoscope