अकापुल्को (मेक्सिको)। जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने यहां मेक्सिको ओपन में अपने प्रतिद्वंद्वी पीटर गॉजोजिक को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ज्वेरेव ने पहले सेट में 5-6 से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टाईब्रेकर को जीतकर उन्होंने पहले सेट को अपने नाम किया। ज्वेरेव ने दूसरे सेट में 4-3 के स्कोर पर गॉजोजिक की सर्विस ब्रेक की और फिर सेट को 6-3 से जीत लिया। अब ज्वेरेव का मुकाबला अमेरिका के रायन हैरिसन से होगा जिन्होंने अर्जेटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया।
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की तारीखों की पुष्टि
IPL 2023 : एलएसजी कोच एंडी फ्लावर ने कहा, मोहसिन की चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका
Daily Horoscope