फ्लोरिडा। रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने चोटिल होने के कारण बर्मिंघम में खेले जाने वाले एजॉन क्लासिक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि कुछ दिनों में शारापोवा के एजॉन क्लासिक से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इटली ओपन में खेले गए दूसरे दौर के मैच में शारापोवा को चोट लगी थी, जिसके बाद वह अभी तक किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं। शारापोवा ने इस साल अप्रैल में 15 माह के प्रतिबंध के बाद टेनिस जगत में वापसी की थी। उन्हें 17 जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया था। वर्तमान में शारापोवा विश्व रैंकिंग में 178वें स्थान पर हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल शारापोवा ने एजॉन क्लासिक खेलने के लिए दो साल का करार किया था।
(IANS)
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope