सैन जोस। यूनान की मारिया सक्कारी ने यहां सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एक बड़ा धमाका कर दिया। मारिया ने सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिकी स्टार वीनस विलियम्स को हरा उलटफेर किया। मारिया ने यह मैच 6-4, 7-6 से जीता। हालांकि 38 वर्षीय वीनस ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन वे बाद में ट्रैक से भटक गईं। इसी तरह दूसरे सेट में भी वीनस के पास जीत का मौका था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीनस 5-3 से आगे थीं लेकिन वे मौका नहीं भुना पाईं। 23 वर्षीय मारिया ने बेहतर खेल दिखाया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व में 49वें नंबर की मारिया को यह मुकाबला जीतने में एक घंटा 43 मिनट लगे। अब मारिया की टक्कर अमेरिका की डेनिएल कोलिंस से होगी। कोलिंस के खिलाफ पूर्व नंबर एक बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका रिटायर हो गईं।
तब स्कोर अजारेंका के पक्ष में 7-6, 0-3 से था। ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को चौथी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने 7-6, 6-3 से हरा दिया। मर्टेन्स सेमीफाइनल में पांचवीं सीड रोमानिया की मिहेला बुरनेस्कू से भिड़ेंगी।
मरे ने वाशिंगटन ओपन से लिया नाम वापस
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विश्व कप टीम में रहूंगा: अश्विन
विश्व चैंपियन किन, जू ने हैट्रिक बनाई, झांग ने एशियाड तैराकी में 6 स्वर्ण जीते
Daily Horoscope