मैड्रिड| वल्र्ड नंबर -1 आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को हराकर पहली बार यहां जारी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 2019 में फ्रेंच ओपन जीतने वाली बार्टी ने एक घंटे और 48 मिनट तक चले मुकाबले में नौवीं सीड क्वितोवा को 6-1, 3-6, 6-3 से मात दी। बार्टी का क्वितोवा के खिलाफ पिछले छह मुकाबलों में यह पांचवीं जीत है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉप सीड बार्टी अब सेमीफाइनल में वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाली स्पेन की पाउला बदोसा से भिड़ेगी। बदोसा ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में आठवीं सीड बेलिंडा बेनकिक को 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
--आईएएनएस
भारत-इंग्लैंड टेस्ट : शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के शतक, भारत का स्कोर 359/3
जिंबाब्वे टेस्ट सीरीज से टेंबा बावुमा बाहर, केशव महाराज करेंगे कप्तानी
‘स्पिन के जादूगर’ राजिंदर गोयल, जिनकी फिरकी के सामने जूझते थे बल्लेबाज, दर्ज है खास रिकॉर्ड
Daily Horoscope