बेंगलुरू| कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस संघ (केएलटीए) ने रियल स्टेट कम्पनी-तत्वम सस्टेनेबल लाइस स्पेसेज के साथ साझेदारी में तत्वल जूनियर टूर के आयोजन की घोषणा की है। इस टूर के तहत 12, 14 और 16 साल के खिलाड़ियों के लिए एआईटीए रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साझेदारी की मकसद इस साल के हर महीने में एक रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित कराते हुए नई प्रतिभाओं को खोजना है।
हर एक रैंकिंग टूर्नामेंट में 100 के करीब खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। यह रैकिंग टूर्नामेंट खासतौर पर दक्षिण के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया है।
इस क्रम में पहला इवेंट 25 जनवरी से शुरू होगा, जिसे एआईटीए यू-12 टैलेंट सीरीज नाम दिया गया है। इस इवेंट के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तकरीबन 75 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
--आईएएनएस
चौथे टेस्ट की पिच बेहतर, मैच लंबा चलने की उम्मीद
बैडमिंटन : श्रीकांत स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
3 छक्के जड़ने के बाद 6 छक्के लगाने का विचार आया : पोलार्ड
Daily Horoscope