मैडिड | कारेन खाचानोव ने अपना संयम रखते हुए आंद्रेई रुब्लेव को चौथे राउंड में 7-6(8), 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
10वीं सीड खाचानोव ने 4-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पहला सेट टाई ब्रेक में जीता और दूसरे सेट को 6-4 से जीतकर मुकाबला एक घंटे 42 मिनट में समाप्त कर दिया।
खाचानोव ने इस जीत के साथ रुब्लेव के खिलाफ करियर मुकाबलों में 3-2 की बढ़त बना ली है। दोनों खिलाड़ियों का तीन सप्ताह पहले मोंटे कार्लो में भी मुकाबला हुआ था और रुब्लेव ने खाचानोव को हराते हुए अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता था।
मैड्रिड जीत के साथ खाचानोव ने इस वर्ष अपना रिकॉर्ड 19-0 पहुंचा दिया है जब उन्होंने पहला सेट जीता है। उनका क्वार्टरफाइनल में गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज या एलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला होगा।
विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी रुब्लेव एकल में तो हार गए हैं लेकिन खाचानोव के साथ युगल के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनका मुकाबला जैमी मरे और माइकल वीनस से होगा।
--आईएएनएस
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
बांग्लादेश को 12-0 से रौंदकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची
Daily Horoscope