पुणे। इस वर्ष हुए विंबलडन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय करने वाले दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी केविन एंडरसन यहां महालुंगे बालेवड़ी स्टेडियम में होने वाले एटीपी 250 इवेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र 2019 में भाग लेंगे। इसका आयोजन जनवरी में होगा। एंडरसन ने टाटा ओपन महाराष्ट्र 2018 में भी हिस्सा लिया था और टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दक्षिण अफ्रीका के 32 वर्षीय खिलाड़ी वल्र्ड रैंकिंग में अभी छठे पायदान पर मौजूद हैं। वे रविवार को वियना ओपन का खिताब जीतकर एटीपी टूर फाइनल्स में जगह बनाने वाले पिछले दो दशकों में दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बने। टूर्नामेंट के फाइनल में एंडरसन ने जापान के केई निशिकोरी को शिकस्त दी थी।
टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतर ने कहा कि मैं विंबलडन के दौरान केविन से मिला और उन्होंने पुणे में दोबारा आने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वे टूर्नामेंट के आयोजन से खुश थे। हमें बहुत खुशी है कि वे वापस आएंगे, वे टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में एंडरसन के अलावा मारिन सिलिक ने भी हिस्सा लिया था।
पेरिस मास्टर्स के तीसरे राउंड में जोकोविक, सिलिक
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope