लंदन। अर्जेंटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चोटिल
होने के कारण इस साल एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पोट्रो
के स्थान पर इस टूर्नामेंट में जापान के केई नीशिकोरी खेलेंगे। उल्लेखनीय
है कि पिछले माह शंघाई मास्टर्स में पोट्रो चोटिल हो गए थे। इस कारण वह
इसके बाद किसी दूसरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं। उन्हें घुटने में
चोट लगी थी। डेल पोट्रो ने कहा कि लंदन में प्रतिस्पर्धा न कर पाने के कारण
मुझे निराशा हो रही है। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
यह बेहद खास टूर्नामेंट है और मैंने बेहतर होने की
कोशिश की। उन्होंने कहा, रिहेब में मेरी चोट में सुधार हो रहा है, लेकिन
मुझे अधिक समय की जरूरत है। निश्चित तौर पर यह मेरे लिए निराशाजनक है।
हालांकि, मेरा यह सीजन अच्छा रहा है। एटीपी फाइनल्स का आयोजन लंदन में 11
नवम्बर से होगा और इसका समापन 18 नवम्बर को होगा।
फिटनेस सुधार लिया तो मेरा स्तर ऊंचा हो जाएगा : प्रणीत
महिला मुक्केबाजों ने यूथ चैम्पियनशिप में बड़ी संख्या में पदक पक्के किए
ओलंपिक में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को टीका लगाया जाएगा : बाक
Daily Horoscope