अकापुल्को (मेक्सिको)। ग्रेट ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा मेक्सिकन ओपन से बाहर हो गई हैं, जबकि उनके हमवतन कैमरून नूरी ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नूरी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड को 6-3, 6-2 से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं कोंटा को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की डेना वेकिक ने 6-3, 7-5 से हराया। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस ने भी पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। किर्जियोस ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-5 6-7 (3-7) 6-4 से हराया। यह मैच दो घंटे 30 मिनट तक चला।
मैच के बाद नूरी ने कहा कि मैं काफी घबराया था। हम दोनों के लिए यह बड़ा मौका था, लेकिन आज मैंने अच्छा खेला। मेरे पास कल हारने के लिए कुछ नहीं है। पूरा दवाब ज्वरेव पर है। ज्वरेव ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनयोर को 6-4, 6-4 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दुबई चैंपियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएसन के प्रमुख चुने गए ग्रीनबर्ग
जुझारून के प्रतीक पुजारा हुए 33 साल के, लगा बधाईयों का तांता
चीनी क्लब डालियान से अलग हुए बेनित्ज
Daily Horoscope