• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईटीएफ ने फेड कप का नाम बदला, अब होगा बीली जीन किंग कप

ITF renamed the Fed Cup, will now be the Billie Jean King Cup - Tennis News in Hindi

नई दिल्ली| फेड कप का नाम बदलकर बीली जीन किंग कप होने जा रहा है। बीली महान टेनिस खिलाड़ी और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की संस्थापक रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। यह पहली बार होगा कि किसी वैश्विक टीम टूर्नामेंट का नाम किसी महिला के नाम पर होगा।

बीली ने बराबरी के लिए वैश्विक लड़ाई लड़ी है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भेदभाव के खिलाफ लड़ने में बिता दी।

नाम बदलने के अलावा नए प्रारूप फाइनल फॉर्मेट को भी लागू किया जाएगा, जिसके तहत 12 सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बुडापेस्ट में एक सप्ताह तक विश्व चैम्पियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

2021 से यह टूर्नामेंट बीली जीन किंग कप फाइनल्स के नए नाम से शुरू होगा।

76 साल की बीली ने एकल तथा युगल मुकाबले मिलाकर उन्होंने कुल 39 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

बीबीसी ने बीली के हवाले से लिखा है, "यह काफी रोचक है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि यह सच है। फिर मेरा दिमाग उस तरफ जाता है जो मैं हासिल करना चाहती थी। यह एक बेहतरीन सम्मान है और मैं इसके लिए आभारी हूं।"

उन्होंने कहा, "मुझे 1963 में पहला फेडेरेशन कप याद है। मुझे इतिहास पसंद है। मुझे याद है कि मैंने कहा था कि हमें यह जीतना है, हमें पहला संस्करण जीतना है, यह ऐतिहासिक है। हमने जीता भी था। वो काफी विशेष था।"

फेड कप महिलाओं का एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी। अमेरिका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। उसने 18 बार यह खिताब जीता है।

एक खिलाड़ी के तौर पर बीली ने सात बार फेड कप जीता है और चार बार अमेरिका की कप्तान रहते हुए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ITF renamed the Fed Cup, will now be the Billie Jean King Cup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: itf, renamed, fed cup, will now, billie jean, king cup, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved