लंदन। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने सर्बिया के पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविक तथा रोमानिया की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप को वल्र्ड चैम्पियन घोषित किया। ईएसपीएन के अनुसार, दोनों खिलाडिय़ों ने इस वर्ष ग्रैंडस्लैम खिताब जीता और साल के अंत तक रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहे इस कारण आईटीएफ ने यह निर्णय लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोकोविक ने दाईं कोहनी की सर्जरी के बाद इस साल विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह सफलता हासिल करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं इस वर्ष शारीरिक तकलीफों से जूझ रहा था लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं शीर्ष पर पहुंच सकता हूं।
हालेप ने जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता जो उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। वे पीठ में तकलीफ के कारण डब्ल्यूटीए फाइनल्स में नहीं खेल पाई थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह से पहचाना जाना सम्मान की बात है और इससे मुझे अगले सीजन के लिए मेहनत करने की अधिक प्रेरणा मिलती है।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope