इंडियन वेल्स (अमेरिका)। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपनी छोटी बहन सेरेना को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वीनस का सामना अब अंतिम-16 दौर में लातविया की एनास्तासीजा सेवास्तोवा से होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वीनस ने महिला एकल वर्ग में मंगलवार को खेले गए इस मैच में सेरेना को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर बाहर किया। वीनस और सेरेना के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 24 मैचों में वीनस ने जीत हासिल की है।
इसके साथ ही, वीनस ने 2008 विंबलडन फाइनल के बाद से पहली बार सेरेना को किसी मैच में सीधे सेटों में मात दी है। रोमानिया की महिला टेनिस स्टार सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार होने से बच गईं। हालांकि फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको को हार का सामना करना पड़ा।
जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला से पहले दी चेतावनी
नाइट राइडर्स ने आईएलटी20 के लिए नरेन, रसेल, बेयरस्टो को किया साइन
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल
Daily Horoscope