कोलकाता। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच डेविस कप (Davis Cup) का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने इस बात की जानकारी दी। यह मैच कहां खेला जाएगा, इस पर हालांकि फैसला चार नवंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा। इस दिन तय किया जाएगा कि क्या इस्लामाबाद सुरक्षा के लिहाज से मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है या फिर मुकाबले को किसी तटस्थ स्थल पर स्थानांतरित किया जाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआटीए) के महासचिव हिरनमॉय चटर्जी ने आईएएनएस को बताया कि आईटीएफ ने हमें मेल के माध्यम से तारीखें दी हैं और कहा है कि यह मैच तभी होगा जब 4 नवंबर को सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में संतुष्टि होगी। चटर्जी से जब पूछा गया कि अगर मुकाबला पाकिस्तान में होता है तो एआईटीए अपनी टीम भेजेगा? इस पर उन्होंने कहा, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope