पेरिस। प्यूटरेरिको की टेनिस खिलाड़ी मोनिका पुएग और अर्जेंटीना के टेनिस खिलाड़ी होरासियो जेबालोस ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में खेले गए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। पुएग ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में रोबर्टा विंसी को मात दी, वहीं पुरुष वर्ग में जेबालोस ने फ्रांस के अदरियान मानारियो को हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पुएग ने विंसी को एक घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। अर्जेंटीना के 32 वर्षीया खिलाड़ी जेबालोस ने एक अन्य मैच में मानारियो को 7-5, 6-3, 6-4 से मात दी।
महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में पुएग का सामना अमेरिका की लोउसिया चिरिको और लातविया की जेलेना एस्चटापेंको के बीच होने वाले मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा, वहीं जेबालोस का सामना क्रोएशिया के इवो कार्लोविक और ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास के बीच के मुकाबले के विजेता से होगा। महिला वर्ग में हुए एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड की टीमिया बाकसिंज्की ने सारा सोरिबेस को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया।
दूसरे दौर में पहुंचे गुलेर्मो गार्सिया लोपेज
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर
विम्बलडन ने रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को 'तटस्थ एथलीट' के रूप में भाग लेने की अनुमति दी
निशानेबाजी: शाहू , शिवा ने विश्व कप टीम में जगह बनायी
Daily Horoscope