पेरिस। अपने नए कोच आंद्रे आगासी के मार्गदर्शन में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने सोमवार को विजयी आगाज करते हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब को जीतने के लक्ष्य से स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी पुरुष एकल वर्ग पहले दौर में जीत हासिल की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त जोकोविक ने पहले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 6-3 , 6-4, 6-2 से मात दी। दूसरे दौर में जोकोविक का सामना उनके हमवतन जेंको तिप्सारेविक या पुर्तगाल के जोआओ सोउसा के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा।
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
मियामी ओपन: अल्काराज तीसरे दौर में
Daily Horoscope