वल्र्ड नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, ग्रीस के युवा स्टीफानो
सितसिपास, फ्रांस के गेल मोनफिल्स, इटली के फाबियो फोगनिनी, जर्मनी के
एलेक्जेंडर ज्वरेव और स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका चौथे दौर में पहुंच
गए हैं। जोकोविक ने तीसरे दौर के मैच में इटली के सालवाटोरे कारुसो को 6-3,
6-3, 6-2 से मात दी।
ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...
चौथे दौर में वे जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ से
भिड़ेंगे जिन्होंने. क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 4-6, 6-1, 4-6,
7-6(7-1), 11-9 से मात दी। सितसिपास ने सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को
7-5, 6-3, 6-7 (5-7), 7-6(8-6) से मात दी। चौथे दौर में उनका सामना
वावरिंका से होगा जिन्होंने बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव को 7-6 (7-5),
7-6 (7-4), 7-6 (10-8) को हराया।
ज्वेरेव ने तीसरे दौर के मैच में सर्बिया
के डेनियल लाजोविक को 6-4, 6-2, 4-6, 1-6, 6-2 से हराया। ज्वेरेव चौथे दौर
में अब फोगनिनी के सामने उतरेंगे जिन्होंने स्पेन के रोबर्ट बाउतिस्ता
अगुट को 7-6 (7-5), 6-4, 4-6, 6-1 से हराया। फ्रांस के मोनफिल्स ने हमवतन
एंटोइने होआंग को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया।
अंडर-19 एशिया कप: वैभव सूर्यवंशी की 67 रनों की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
नेवी और आर्मी 16 कैवेलरी महाराजा रणजीत सिंह पोलो ट्रॉफी के फाइनल में
पहले खो-खो विश्व कप के लिए काउंटडाउन शुरू
Daily Horoscope