पेरिस। वल्र्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने बुधवार को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं रूस की मारिया शारापोवा का सफर क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालेप ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा ने शारापोवा के सफर को रोक दिया।
डोपिंग में प्रतिबंध झेलने के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में उतरी शारापोवा को वल्र्ड नंबर-3 स्पेन की मुगुरुजा ने एकतरफा मुकाबले में सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। यह मैच एक घंटे 10 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना वल्र्ड नंबर-1 हालेप से होगा। हालेप ने कड़े मुकाबले में केर्बर को एक सेट हारने के बाद मात दी।
बचपन से ही बाउंसर खेलने का अभ्यास करता रहा हूं : गिल
इंग्लैंड के स्पिनरों को भारत में हो सकती है परेशानी
मुश्किल दौर से गुजर रही हैं सायना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार
Daily Horoscope